scorecardresearch

TOP 25 News: अमरावती के रुक्मणि गणेश उत्सव पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर रहे बाप्पा के दर्शन

देशभर में गणेशोत्सव का नौवां दिन मनाया गया, जहां मुंबई के लालबागचा राजा के दरबार में लाखों भक्तों ने दर्शन किए. अकोला में भक्तों को वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से थ्री डी अष्ट विनायक के दर्शन कराए गए और बदलापुर में 'पेड़ लगाओ भविष्य बचाओ' का संदेश दिया गया. नासिक में कुंभ मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं, जो 31 अक्टूबर 2026 को त्र्यंबकेश्वर, रामकुंड और पंचवटी में ध्वजारोहण के साथ शुरू होकर 24 जुलाई 2028 तक चलेगा. देखें 25 बड़ी खबरें.