गणेशोत्सव का छठा दिन देशभर में पूरे विधि विधान के साथ मनाया गया. मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा, जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी पूजा अर्चना की. जबलपुर में पुलिस थाने की थीम पर बना पंडाल आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं जामनगर में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने बाप्पा के दर्शन किए. पुणे में फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी ने आरती उतारी. कांगड़ा और बालासोर में ढोल नगाड़ों के साथ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. अयोध्या में नौवें दीपोत्सव की भव्य तैयारी चल रही है, जहां 19 अक्टूबर की शाम 26 लाख से ज्यादा दीपों से प्रभु श्री राम की जन्मभूमि जगमगा उठेगी, जो एक नया रिकॉर्ड बनाएगा. देखें खबरें.