लखनऊ में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर फूलों की वर्षा हुई और बैंड बाजे की धुन पर एलियंस और स्पेस शूट पहने बच्चों ने उत्साह दिखाया. लोगों ने भारत माता की जयकारे लगाए. शुभांशु शुक्ला ने एयरपोर्ट पर अपने परिवार से मुलाकात की. लखनऊ में उनका भव्य रोड शो हुआ, जिसमें छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर स्वागत किया. शुभांशु शुक्ला 63,000 छात्रों से मिलेंगे. मुख्यमंत्री योगी भी उन्हें सम्मानित करेंगे. अयोध्या में गणेश चतुर्थी की तैयारियां चल रही हैं, जहां ज्यादातर मूर्तियां इको फ्रेंड्ली बनाई जा रही हैं. देखें 25 बड़ी खबरें.