ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने शुभांशु की उपलब्धि की सराहना की. शुभांशु ने प्रधानमंत्री को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पृथ्वी की खींची गई तस्वीरें भेंट कीं. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा से जुड़ी जानकारी दी. शुभांशु शुक्ला ने कहा, 'दुनिया में मिशन गगनयान को लेकर चर्चा हो रही है, सब गगनयान का हिस्सा बनना चाहते हैं. ये मिशन अंत नहीं, ये तो शुरुआत है.' उन्होंने बताया कि आगे देश के बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. देखें बड़ी खबरें.