scorecardresearch

TOP 25 News: गुरू पूर्णिमा पर बाबा महाकाल में उमड़ा आस्था का सैलाब, रात से ही बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए लगी लंबी कतार

आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जा रहा है. हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. इस दिन स्नान, दान और तप का विशेष महत्त्व है. पवित्र नदियों में स्नान करना अत्यंत शुभकारी माना जाता है. उज्जैन में बाबा महाकाल की विशेष भस्मा आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. दिल्ली में गुरु पूर्णिमा पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ भक्तों ने अपने गुरु की चरण पादुका का अभिषेक किया. हरिद्वार, काशी, प्रयागराज और अयोध्या में भी श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों में डुबकी लगाई और विधि-विधान से पूजा-पाठ किया. शुक्रवार से कांवड़ यात्रा की विधिवत शुरुआत होगी. हरिद्वार से वैद्यनाथ धाम तक जाने वाले भक्तों के स्वागत की पूरी तैयारी है.