देश को अपने 15वें उपराष्ट्रपति मिल गए हैं. राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति भवन में उपराष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और नितिन गडकरी सहित एनडीए घटक दल के नेता शामिल हुए. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे. राधाकृष्णन ने विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था, जिसमें उन्हें 452 वोट मिले थे जबकि सुदर्शन को 300 वोट प्राप्त हुए थे. वहीं, बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंदिर से वीआईपी गैलरी और वीआईपी पर्ची व्यवस्था को हटा दिया गया है. श्रद्धालुओं की एंट्री और निकासी के लिए नई व्यवस्था की गई है.