भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिन्धूर' का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जवान दुश्मन के ड्रोन को मार गिराते दिख रहे हैं. सेना ने कहा "जमीन से हमने की आसमान की रक्षा". दूसरी ओर, यूपी एटीएस ने रामपुर से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले शहजाद को गिरफ्तार किया है, जो भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी भेजता था. चारधाम यात्रा में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. 19 दिनों में साढ़े नौ लाख से ज़्यादा भक्तों ने दर्शन किए हैं.