प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर लगभग 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई. मेले में अघोर संप्रदाय द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें डंडी स्वामी और सैकड़ों संत शामिल हुए. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, उज्जैन में पांच दिवसीय 'महाकाल महाउत्सव' का भव्य समापन हुआ, जहां शिव भक्ति और लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला. मनोरंजन जगत से बड़ी खबर है कि अजय देवगन की फिल्म 'धमाल 4' की रिलीज डेट बदल दी गई है, अब यह फिल्म '12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'.