देशभर में आज नागपंचमी का उत्सव मनाया जा रहा है, मंदिरों में नाग देवता की विशेष आराधना हो रही है. नागपंचमी पर शिव योग, रवि योग और लक्ष्मी योग का शुभ संयोग बना है. उज्जैन में महाकाल मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के कपाट 24 घंटे के लिए खोले गए हैं, जहां रात 12 बजे से श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश के कई मंत्रियों ने परिवार के साथ नागचंद्रेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रशासन ने भीड़ और सुरक्षा के लिए 200 वरिष्ठ अधिकारी, 2500 कर्मचारी, 1800 पुलिसकर्मी और 507 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. देखें बड़ी खबरें.