दिल्ली में चंद्रग्रहण के बाद मंदिरों के कपाट शुद्धिकरण के साथ खुले और लोगों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की. प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वाराणसी में गंगा घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ा, बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई. हरिद्वार में भी लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर दान पुण्य किया. अयोध्या में चंद्रग्रहण के बाद सरयू में डुबकी लगाई गई और पूजा पाठ किया गया. अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. देखें बड़ी खबरें.