लोकसभा चुनावों से पहले पीएम का दौरा खास माना जा रहा है. पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे हैं. ममता बनर्जी उसी समय माथाभांगा की गुमानी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. टीएमसी कैंडिडेट के पक्ष में मांगेंगी वोट. ममता बनर्जी कूच बिहार और जलपाईगुड़ी में रैलियां करेंगी. अपनी पार्टी के लिए जुटाएंगी समर्थन. देखें बड़ी खबरें.
Prime Minister Narendra Modi will instill enthusiasm among the BJP workers of West Bengal. PM Modi will hold a rally at Rash Mela Ground.