प्रयागराज के माघ मेले में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, जहां संगम तट पर सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और ड्रोन तैनात किए गए हैं. रक्षा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गोवा में भारतीय तटरक्षक बल के नए स्वदेशी जहाज 'समुद्र प्रताप' का जलवातरण किया. यह जहाज प्रदूषण नियंत्रण की आधुनिक प्रणालियों से लैस है. खेल के मैदान से खबर है कि आज भारत और दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीमों के बीच मुकाबला होगा. देखें 25 खबरें.