scorecardresearch

TOP 25 News: 15 जनवरी से रामनगरी अयोध्या में शुरु होगा कार्यक्रमों को सिलसिला, देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें

15 जनवरी से रामनगरी अयोध्या में कार्यक्रमों का सिलसिला शुरु होगा. 22 जनवरी को भव्य मंदिर में रामलला विराजेंगे. 15 जनवरी को रामलला के विग्रह को गर्भगृह लाया जाएगा. 16 जनवरी से अधिवास अनुष्ठान शुरू होगा. 17 जनवरी को रामलला के विग्रह को नगर भ्रमण कराया जाएगा. 18 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा की विधि शुरू होगी. 19 जनवरी को यज्ञअग्नि की स्थापना की जाएगी. 20 जनवरी को गर्भगृह को 81 कलश सरयू के जल से धोने के बाद वास्तु पूजा होगी. 21 जनवरी को रामलला को तीर्थों से आए 25 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा. 22 जनवरी को मध्यान्ह मृगशिरा नक्षत्र में प्राण प्रतिष्ठा होगी. देखें 25 बड़ी खबरें.

The program will start from January 15 in Ayodhya. Ramlala will sit in the grand temple on 22 January. Watch the Video to know more.