आज से सावन महीने का शुभारंभ हो गया है. देशभर के मंदिरों में भगवान शिव की पूजा के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. सावन की शुरुआत के साथ हरिद्वार से देवघर तक 'बम बम भोले' की गूंज सुनाई दे रही है. भगवान के अभिषेक के लिए लंबी कतारें लगी हैं. सावन में शिव की नगरी भगवा रंग में रंगी हुई नज़र आ रही है. गंगा घाटों से लेकर शिव मंदिरों तक भक्तों का रेला लगा है. कुंभ नगरी प्रयागराज में भगवान आशुतोष के दर्शन को भक्त पहुँच रहे हैं. शहर के ज्यादातर मंदिरों में एक जैसा नज़ारा है. प्रयागराज के श्रीमन कामेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा है, बड़ी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक किया है.