scorecardresearch

TOP 25 News: सावन के तीसरे सोमवार पर उज्जैन में भगवान महाकाल का हुआ अभिषेक, सुबह से दर्शन के लिए भक्तों का लगा तांता

आज पवित्र सावन का तीसरा सोमवार है. देशभर के शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं. हरिद्वार से देवघर तक भगवान के अभिषेक के लिए भीड़ उमड़ी. उज्जैन में भगवान महाकाल का अभिषेक और भव्य दिव्य शृंगार हुआ, जिसके बाद भस्म आरती की गई. बड़ी संख्या में भक्त नाचते हुए नजर आए. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन और पूजा की. दिल्ली, अहमदाबाद, काशी और मुंबई के मंदिरों में भी भक्तों ने जलाभिषेक किया. इसी के साथ, बूढ़ा अमरनाथ की पवित्र यात्रा आज से शुरू हो गई है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जम्मू से एक हजार से अधिक श्रद्धालु रवाना हुए, जिन्होंने "बम बम भोले" और "हर हर महादेव" के जयकारे लगाए. देखें बड़ी खबरें.