उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 'मिशन जिंदगी' जारी है. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से बात की और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे किया. उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है, जिसके चलते नौ जिलों में स्कूलों की छुट्टी की गई है. भारी बारिश के कारण राहत और बचाव मिशन भी प्रभावित हुआ है, एनडीआरएफ की टीम विमान के साथ टेक ऑफ नहीं कर पा रही है. हरिद्वार और नैनीताल में रेड अलर्ट जारी है. देखें 25 बड़ी खबरें.