scorecardresearch

नागपुर के कार्तिक ने बनाया सबसे ज्यादा पुश-अप लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक घंटे में लगाए इतने पुश-अप

नागपुर के कार्तिक जायसवाल ने एक घंटे में सबसे ज्यादा पुश-अप लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कार्तिक ने एक घंटे में 3,331 पुश अप लगा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया. पहले यह विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनियल स्कॉली के नाम दर्ज था. कार्तिक ने ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के सामने बनाया. आपको बता दें कि कार्तिक इसके पहले एक मिनट में सबसे ज्यादा टाइल्स तोड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं. देखें अच्छी खबरें.

Nagpur's Kartik Jaiswal has set a world record of doing most push-ups in an hour. Karthik got his name registered in the Guinness Book of World Records by doing 3,331 push ups in an hour.