देशभर में स्वतंत्रता दिवस से पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान की धूम है. गुजरात के सूरत से लेकर दिल्ली और उधमपुर तक तिरंगा यात्राएं निकाली गईं, जिनमें हजारों लोग देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए. इस बीच, 'लखपति दीदी' योजना से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम कर रही हैं. उत्तर प्रदेश की 14 'लखपति दीदियां' 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण समारोह की साक्षी बनेंगी. मिर्जापुर की शशि बाला, सुल्तानपुर की दो दीदियां, लखीमपुर खीरी की उमा मौर्या, संत कबीर राज नगर की बिन्द्रा देवी, समुद्र की निर्मला और भदोही की संतोषी जैसी महिलाएं अपने छोटे व्यवसायों से सफल होकर दूसरों के लिए प्रेरणा बनी हैं. देखें देश की बड़ी खबरें.