scorecardresearch

TOP News: श्रीनगर में शीतलहर कोहरे के चलते पड़ रही क़ड़ाके की ठंड, शिमला में भी मौसम ने बदली करवट..देखें खबरें

देशभर में 76वें संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. वहीं उत्तर भारत के कई शहर शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में हैं, जिससे श्रीनगर में डल झील जम गई और दिल्ली में दृश्यता काफी कम हो गई. दूसरी ओर, बिहार के सीतामढ़ी और नेपाल के जनकपुर में विवाह पंचमी धूमधाम से मनाई गई. इस बीच, सहारनपुर में एक दुल्हन ने दहेज़ में मिल रही पूरी राशि लौटाकर और सिर्फ एक रुपया और नारियल लेकर शादी करके एक मिसाल कायम की. प्रयागराज में भी एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां दूल्हे की जगह दुल्हन बग्घी पर बैठकर बारात लेकर ससुराल पहुंची. देखें खबरें.