scorecardresearch

TOP News: देश मना रहा अपना 77वां गणतंत्र दिवस, कर्तव्य पथ पर मनमोहक झांकियां बढ़ाएंगी देश का गौरव

भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 'अन्नदाता देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं' और विकसित भारत के निर्माण में नारी शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. कर्तव्य पथ पर सेना के शौर्य और मनमोहक झांकियों का प्रदर्शन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूरोपियन काउंसिल और यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष शामिल हुए, जिनसे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुलाकात की. देशभर के प्रमुख सरकारी भवनों जैसे लखनऊ विधानसभा, राजस्थान विधानसभा और भोपाल के स्मारकों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया. इसके साथ ही पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, जिसमें अभिनेता धर्मेंद्र और एन राजम को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.