भारत अपने 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा है, जिसमें इस बार 400 आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. 'गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार भैरव लाइट कमांडो बटालियन हिस्सा लेगी, जिसे साल 2025 में बनाया गया था.' परेड में 30 झांकियां शामिल होंगी और जनता 'माय गवर्नमेंट' पोर्टल के जरिए अपनी पसंदीदा झांकी को वोट दे सकेगी. सैन्य शक्ति के प्रदर्शन में राफेल और सुखोई-30 समेत 29 विमान फ्लाई पास्ट करेंगे. इसके अलावा, तमिलनाडु के कांचीपुरम में तैयार 286 किलो का 'गोल्डन धनुष' अयोध्या भेजा जा रहा है. माघ मेले में किन्नर अखाड़े का विस्तार और हरिद्वार में जनजातीय वैभव का संगम भी चर्चा में है. खेल जगत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा.