सावन शुरू होने से पहले देवभूमि हरिद्वार से पवित्र जल लेकर शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है. महादेव के भक्त अपने आराध्य के जलाभिषेक के लिए पद यात्रा कर रहे हैं. इसी बीच, अमरनाथ तीर्थयात्रियों का पांचवा जत्था भी रवाना हुआ है. तीर्थयात्रियों के लिए करीब 60 आरएफआईडी केंद्र बनाए गए हैं और आरएफआईडी कार्ड जारी होने के बाद ही यात्रा संभव है. आज देवशयनी एकादशी मनाई जा रही है, जिस पर श्रद्धालु भगवान विष्णु की आराधना कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "भगवान विट्ठल का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे." महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने भी विट्ठल रुक्मणी मंदिर में पूजा अर्चना की.