बाबा अमरनाथ यात्रा का चौदहवां दिन है और रोजाना सैकड़ों तीर्थयात्री दर्शन कर रहे हैं. चंद्रकूट में अमरनाथ यात्री निवास को रोशन किया गया है और शिव भक्त व्यवस्था से खुश नजर आ रहे हैं. यात्रियों की सुविधाओं के लिए साइन बोर्ड सहित कई एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं, सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. पवित्र कांवड़ यात्रा का आज छठा दिन है और बम बम भोले के जयकारों के साथ शिव भक्तों की यात्रा लगातार जारी है. मेरठ में बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में शिव भक्त चल रहे हैं और जगह-जगह पुलिस चौकियों पर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हरिद्वार में अलग-अलग थीमों पर कांवड़ लेकर शिवभक्त पहुंच रहे हैं, जिसमें अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर बनी कांवड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी है. देखिए देश की बड़ी खबरें.