देश में बाबा अमरनाथ यात्रा का चौदहवां दिन है और भारी बारिश के बावजूद यात्रा जारी है. अब तक 2,50,000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं. सेना के जवान रास्तों में फंसे यात्रियों की मदद कर रहे हैं. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहली बार जियो-फेंसिंग से निगरानी की जा रही है. पवित्र कांवड़ यात्रा का आज छठा दिन है, जिसमें शिवभक्त बम-बम भोले के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर बनी कांवड़ आकर्षण का केंद्र है. देवघर में ट्रांसजेंडर समुदाय ने कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाया है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात हैं. दिल्ली, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में जलभराव और यातायात बाधित हुआ है.