देशभर में धार्मिक यात्राओं को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. भारी बारिश के बावजूद अमरनाथ यात्रा के लिए एक और जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना हुआ, जिसमें 8605 से अधिक श्रद्धालु शामिल थे. पांचवें दिन 24,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए और अब तक 93,000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं. अमरनाथ यात्रा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इंदौर के एक एनजीओ को काम सौंपा गया है, जहां करीब 550 टन कचरा निकलने का अनुमान है. इसके अलावा, चारधाम यात्रा में भी 38 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. देखें देश की बड़ी खबरें.