अमरनाथ यात्रा का आज तेईसवां दिन है और भारी बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में भक्त पहलगाम और बालटाल पहुंच रहे हैं. पहलगाम के नुलमान और बालटाल बेस कैंप से श्रद्धालुओं का एक और जत्था रवाना हुआ. अब तक करीब 4,00,000 तीर्थयात्री पवित्र गुफा में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर चुके हैं. अमेरिका और जर्मनी समेत छह देशों के नौ विदेशी श्रद्धालुओं ने भी बाबा बर्फानी के दर्शन किए और हर हर महादेव के नारे लगाए. विदेशी भक्तों ने शानदार इंतजामों पर प्रशासन की जमकर तारीफ की. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल बारिश के चलते राजधानी की हवा की गुणवत्ता साफ है.