देश के कई हिस्सों में चंद्रग्रहण का अद्भुत नज़ारा देखा गया. तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, दिल्ली और रांची सहित विभिन्न शहरों में लोगों ने अलग-अलग आकार में चंद्रमा को देखा. चंद्रग्रहण के प्रभावों से बचने के लिए वाराणसी, हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन, द्वारकाधीश, नासिक और गया में श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर स्नान किया और विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. वहीं, देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. पंजाब, गुजरात, उधमपुर, चरखी दादरी, नासिक, वलसाड, खेड़ा और दौसा जैसे इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देखें खबरें.