scorecardresearch

TOP News: बिहार के सीतामढ़ी में भव्य माता सीता मंदिर का आज होने जा रहा है शिलान्यास, गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे आधारशिला

बिहार के सीतामढ़ी में जानकी माता मंदिर का शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह ने करेंगे. मंदिर को बेंगलुरु से लाए गए फूलों से सजाया गया है. 882 करोड़ रुपये से अधिक की लागत पर 11 महीने में मंदिर का भव्य निर्माण होगा, जिसकी ऊंचाई 151 फीट होगी. देश के 21 तीर्थ स्थलों की मिट्टी और 31 पवित्र नदियों से जल लाया गया है. देश को 2000 से अधिक अग्निवीर मिले, जिनकी पासिंग आउट परेड आईएनएस तिलक पर हुई. रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकारों ने बहनों को मुफ्त बस यात्रा का तोहफा दिया है. देखें कई बड़ी खबरें.