देशभर में त्योहारों की धूम है, अयोध्या में दीपोत्सव पर 26 लाख दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. वहीं, भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के लिए यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन प्रमुख खबरों के साथ-साथ, क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव पत्नी संग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करते दिखे. भारत ने 125 गीगावाट स्थापित क्षमता के साथ जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे बड़े सौर ऊर्जा उत्पादक देश का स्थान हासिल कर लिया है. इसके अलावा, राम मंदिर निर्माण में 1000 साल से ज्यादा की आयु वाले टाइटेनियम का उपयोग किया जा रहा है.