अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जहां 28 लाख दीये जलाकर एक नया विश्व कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य है. दूसरी ओर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में नासिक में एचएएल की प्रोडक्शन लाइन से पहले तेजस एलसीए एमके-1ए लड़ाकू जेट ने अपनी पहली उड़ान भरी, जो रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की एक बड़ी उपलब्धि है. वर्ल्ड रिकॉर्ड स्ट्रेटजिस्ट ने आयोजन समिति की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि 'एक बार फिर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती है अयोध्या'. देशभर में दिवाली और धनतेरस का उल्लास दिख रहा है और 'वोकल फॉर लोकल' की गूंज के साथ स्वदेशी सामानों की भारी मांग है.