मौसम बदलते ही बद्रीनाथ धाम की यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. केदारनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए अडानी ग्रुप द्वारा सोनप्रयाग तक बनाए जाने वाले रोपवे प्रोजेक्ट की जानकारी भी दी गई है. दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों के बीच, भाजपा नेता रेखा गुप्ता ने यमुना घाटों का निरीक्षण किया और दावा किया, 'निरंतर प्रयासों से फिर से स्वच्छ, निर्मल और अविरल धारा में लौट रही है यमुना'. देखें खबरें.