अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जहाँ 26 लाख से ज़्यादा दीये जलाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश को लगभग 13,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. इसके अलावा, भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी मिलने का रास्ता भी साफ़ हो गया है, जिसमें अहमदाबाद को प्रस्तावित मेज़बान शहर बनाया गया है। देशभर के बाज़ारों में दिवाली और धनतेरस की रौनक है और स्वदेशी सामानों की भारी मांग देखी जा रही है.