अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिसमें देश-विदेश से लगभग 8 से 10 हजार मेहमान शामिल हो सकते हैं. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें एनएसजी, सीआरपीएफ और अयोध्या पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, 'करीब 12,00,00,000 शौचालय पूरे देश में बनवाए गए.' इसके अलावा, जयपुर में घूमर महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. दिल्ली में विश्व शौचालय दिवस पर एक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और सी. आर. पाटिल ने भाग लिया.