केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है, जिसका ज़िक्र आगामी जनगणना में होगा. प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर हैं, जहाँ वे मुंबई में वेब शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे और अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. उधर, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. केदारनाथ के कपाट कल खुलेंगे और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, हालाँकि कुछ यात्री इंतज़ामों से खुश नहीं हैं. देखें बड़ी खबरें.