चारधाम यात्रा में 20 दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. वहीं केदारनाथ में 4 लाख 5 हजार और बद्रीनाथ में 2 लाख 54 हजार से अधिक भक्त पहुंचे. अयोध्या का कनक भवन मंदिर 20 कुंटल फूलों से सजाया गया है. यह फूल बंगला सेवा भगवान को गर्मी से, विशेषकर जिसे प्रतिलेख में "जोशमा की गर्मी" कहा गया है, शीतलता देने के लिए होती है और सावन तक चलती है, जिससे कनक बिहारी सरकार देशी और विदेशी फूलों से सजते हैं. इसके अतिरिक्त, पुरी में रथ यात्रा की तैयारी चल रही है.