चारधाम यात्रा में पहले 15 दिनों में 7,17,000 से अधिक श्रद्धालु पहुँचे हैं, तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. उत्तराखंड सरकार ने समूह में पंजीकरण के लिए लाइन में न लगने की सुविधा दी है और केदारनाथ में मंदिर समिति द्वारा दर्शन के लिए 'लक्ष्मी मंदिर की साइड के बदले घंटकरण साइड को' उपयोग में लाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 18 मई को रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे तथा हेमकुंड साहिब यात्रा की तैयारियाँ भी जोरों पर हैं, जहाँ सेना के जवान बर्फ हटाकर मार्ग बना रहे हैं.