scorecardresearch

Top News: MP, Rajasthan, Chhattisgarh और Telangana में रविवार को होगी वोटों की गिनती, देखें खबरें और भी

चार राज्यों एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रविवार को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. चुनाव के नतीजे आने से पहले भगवान की शरण में नेता. जयपुर में वसुंधरा राजे ने किए मोती डुंगरी मंदिर में गणपति के दर्शन किए. जयपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- लोगों ने कमल खिलाने के लिए दिया आशीर्वाद. इंतजार पूरा होगा.

Counting of votes will start from 8 am on Sunday in four states MP, Rajasthan, Chhattisgarh and Telangana. Leaders take refuge in God before election results come out.