चक्रवाती तूफान 'मोंथा' ने आंध्र प्रदेश में भारी तबाही मचाई है, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है और जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों की समीक्षा की. इस आपदा के कारण कई लोगों की जान भी गई है. वहीं, दूसरी ओर कश्मीर के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है, जिसका पर्यटक जमकर आनंद ले रहे हैं. देखें खबरें.