scorecardresearch

TOP News: दिल्ली समेत उत्तर भारत के इलाकों में कोहरे और सर्द हवाओं से बढ़ी परेशानी, देखें बड़ी खबरें

रक्षा सौदे, कड़ाके की ठंड और नए साल की सुरक्षा आज की प्रमुख खबरें हैं. रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 'टी-19 टैंकों का ओवरहॉल और एमआई-17 हेलीकॉप्टरों का मिड-लाइफ अपग्रेड' करने के साथ 80,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी है. इसके साथ ही, बेंगलुरु में एक नए हेलीकॉप्टर की परीक्षण उड़ान की तैयारी है, जो आपदा प्रबंधन और चिकित्सा सेवाओं में सहायक होगा. उत्तर भारत में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिससे यातायात और विजिबिलिटी पर बुरा असर पड़ा है. नए साल के आगमन को देखते हुए विभिन्न पर्यटन स्थलों और धार्मिक केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने कई बदलाव किए हैं और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.