इस बुलेटिन में सबसे पहले बात काशी की, जहाँ देव दीपावली को लेकर तैयारियां ज़ोरों पर हैं. गंगा के 84 घाटों को 15 लाख दीयों से रोशन करने की योजना है, वहीं दशाश्वमेध घाट पर 51 हज़ार दीपों और 21 क्विंटल फूलों से भव्य गंगा आरती होगी. उज्जैन में कार्तिक मास में बाबा महाकालेश्वर चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में नगर भ्रमण पर निकले. मथुरा के चंद्रोदय मंदिर में तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव का समापन हुआ, जिसमें राधा-कृष्ण के नौका विहार के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़े. वहीं राजस्थान के पुष्कर मेले में मूंछ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी रही, जहाँ प्रतिभागियों ने अपनी रौबदार मूंछों का प्रदर्शन किया. देखें बड़ी खबरें.