5 नवंबर को काशी में होने वाली देव दिवाली की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जिसमें 84 घाटों को 10 लाख से ज़्यादा दीयों से रोशन किया जाएगा और इस अद्भुत आयोजन के साक्षी बनने के लिए 25 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. ऐसी मान्यता है कि 'देव दिवाली को देवता दिवाली मनाने आते हैं काशी में'. इस भव्य उत्सव को और यादगार बनाने के लिए एक विशेष लेज़र शो का आयोजन किया जाएगा, जिसमें काशी, गंगा और भगवान शिव की महिमा प्रदर्शित होगी. इसके साथ ही, पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन आतिशबाजी भी की जाएगी. यह आयोजन सरकार और स्थानीय लोगों की भागीदारी से संपन्न होगा, जो चार दशक पहले शुरू हुई इस भव्य परंपरा को आगे बढ़ाएगा.