कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देशभर में देव दिवाली धूमधाम से मनाई गई, जिसमें सबसे भव्य आयोजन शिव की नगरी काशी में हुआ. वाराणसी के 84 घाट 25 लाख से ज़्यादा दीयों की रोशनी से जगमगा उठे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस उत्सव में भाग लिया और नौका विहार कर घाटों की शोभा निहारी. दशाश्वमेध घाट पर हुई भव्य महाआरती और लेज़र शो ने लाखों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. वहीं, मथुरा में यमुना के घाटों पर भी देव दिवाली की धूम रही, जहां रेसलर द ग्रेट खली ने यमुना महारानी की आरती की. इस साल वाराणसी में देव दिवाली 'ऑपरेशन सिंदूर' को भी समर्पित की गई, जिसके तहत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.