बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. महिला पहलवानों ने एक कार्यक्रम में कहा, 'बेटियां किसी से कम नहीं, उन्हें चूल्हा चौका छोड़कर अपनी पहचान खुद बनानी चाहिए'. उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है और 11 नवंबर तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में शीतलहर की संभावना है. दूसरी ओर, 13 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अनुमान है. वाराणसी में गंगा नदी पर एनएसजी कमांडो ने एक मॉक ड्रिल में हिस्सा लिया. मनोरंजन जगत में, अभिनेत्री नयनतारा और श्री लीला ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए, जबकि अनुष्का शर्मा की फिल्म 'चकड़ा एक्सप्रेस' जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.