scorecardresearch

TOP News: सनातन एकता पद यात्रा में धीरेन्द्र शास्त्री आज से सीकरी से पलवल तक करेंगे सफर, देखें खबरें

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन पदयात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है, वहीं 25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए रामभक्तों में अद्भुत उत्साह है. जम्मू में महिला पहलवानों ने दंगल में अपने दांव-पेंच से सभी को प्रभावित करते हुए एक बड़ा संदेश दिया. एक महिला पहलवान ने कहा, ‘बेटियां अब किसी से कम नहीं, उन्हें चूल्हा चौका छोड़कर अपनी पहचान बनानी चाहिए’. इन खबरों के अलावा, 5 साल के लंबे अंतराल के बाद दिल्ली और शंघाई के बीच सीधी उड़ान सेवा फिर से शुरू हो गई है, जिससे यात्रियों में खुशी का माहौल है. साथ ही, उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है और कई राज्यों में शीत लहर की संभावना जताई गई है. देखें बड़ी खबरें.