देश भर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दशहरा पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतलों का दहन किया गया. जबलपुर, लखीमपुर खीरी और बाराबंकी सहित कई स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम हुए. हिमाचल के कुल्लू में सात दिनों तक चलने वाले दशहरा उत्सव की शुरुआत हुई, जिसे देवी-देवताओं का महाकुंभ कहा जाता है. दिल्ली में धार्मिक रामलीला का आयोजन हुआ, जिसमें एक मुख्यमंत्री शामिल हुईं. कोलकाता में दुर्गा पंडालों में भक्तों का सैलाब उमड़ा. ग्वालियर में दुर्गा पूजा और रामलीला में एक केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. कच्छ और गांधीनगर में गरबा उत्सव का आयोजन हुआ. भुज में सेना के शौर्य विजयोत्सव में रक्षा मंत्री ने रावण के पुतले का दहन किया.