मौसम विभाग ने केरल में 22 से 24 मई के बीच मानसून के आगमन की संभावना जताई है, जो सामान्य से एक हफ्ता पहले है और सामान्य से पांच फीसदी अधिक बारिश का अनुमान है. देश के विभिन्न हिस्सों, जैसे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा और महाराष्ट्र में प्री-मानसून वर्षा के चलते अलर्ट जारी किया गया है. चारधाम यात्रा में 21 दिनों में करीब 11 लाख श्रद्धालु पहुँचे, और कैलाश मानसरोवर यात्रा 15 जून से शुरू होगी.