गणेशोत्सव का आज छठा दिन है और मुंबई समेत देशभर में गजानन की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से हो रही है. लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ा है. अयोध्या में नौवें दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है, जहां 26 लाख से अधिक दीपों से प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि जगमगा उठेगी. यह एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाएगा. उत्तर प्रदेश में आज से 'नो हेलमेट नो फ्यूल' अभियान शुरू हो गया है, जिसके तहत 30 सितंबर तक बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा. मुख्यमंत्री इस मुहिम की निगरानी कर रहे हैं.