देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. लालबागचा राजा के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. कई स्थानों पर गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. ओडिशा के बालासोर और दिल्ली के पीतमपुरा में भी गणेश उत्सव आयोजित हुआ. श्रीनगर के सिद्धि विनायक मंदिर में कश्मीरी पंडितों के साथ गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंजे. तेलंगाना के वारंगल में 45 इको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति स्थापित की गई. मुंबई में सलमान खान ने परिवार के साथ बाप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया. इसी बीच, बरसाना और मथुरा में राधा अष्टमी का पर्व भव्य रूप से मनाया गया, जहां राधा रानी का अभिषेक किया गया. अयोध्या में नौवें दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है, जिसमें 26 लाख से ज्यादा दीपों से प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि जगमग उठेगी और पुराना रिकॉर्ड टूटेगा. देखें बड़ी खबरें.