देशभर में गणेश उत्सव का सातवां दिन मनाया जा रहा है. गणपति पंडालों में विनायक के मनमोहक स्वरूपों के दर्शन हो रहे हैं. मुंबई के लालबागचा राजा के दरबार में विधिविधान से पूजा अर्चना की जा रही है, जहां अनिल कपूर और बीजेपी नेता उज्वल निगम ने भी दर्शन किए. कुर्ला में स्नो पार्क थीम पर बने पंडाल में श्रद्धालु भक्ति भाव से पहुंच रहे हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी बाप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. प्रदूषण मुक्त गणेश उत्सव के लिए बीएमसी ने कृत्रिम झीलों और हेल्पलाइन नंबर की पहल की है. वड़ोदरा में नारी शक्ति को समर्पित पंडाल में गणेश देवी रूप में विराजमान हैं. देखिए देश की बड़ी खबरें.