देशभर में गणेश उत्सव मनाया जा रहा है. मुंबई के लालबागचा राजा सहित कई पंडालों में बप्पा के दर्शन हो रहे हैं. श्रद्धालु रोली, धूप और मोदक अर्पित कर रहे हैं. लालबागचा राजा को स्वर्ण और मणिकचरित सिंहासन पर विराजमान किया गया है. अनंत अंबानी ने बाप्पा के चरण स्पर्श किए. मुंबई के कांदिवली में 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के साथ महिला जवानों की वीर गाथा दर्शाई गई है. सूरत में भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया जा रहा है. नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दर्शन किए. सांता क्रूज़ में 16 फीट की गणपति और 52 हाथ वाले बाप्पा की स्थापना की गई है. साउथ मुंबई में 26 फीट ऊंची अष्ट विनायक स्वरूप की मूर्ति स्थापित है. भक्तों के लिए 'एक ईश्वर' नाम से ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे श्रद्धालु घर बैठे पूजा और दर्शन बुक कर सकेंगे. आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने इस ऐप को लॉन्च किया. देखें बड़ी खबरें.